संरक्षित खेती योजना (राज्य योजना) 2024-25 हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म
संरक्षित खेती योजना से संबंधित मुख्य बातेंः-
∎ अग्र पंक्ति प्रत्यक्षण (FLD):- इस घटक का कार्यान्वयन राज्य के 15 जिलों यथा अवरल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, सारण शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान एवं सुपौल में कराया जाएगा। एक अग्र पंक्ति प्रत्यक्षण अंतर्गत एक इकाई के रूप में 2000 वर्ग मीटर में इकाई लागत पर 75 प्रतिशत अनुदान रैयत कृषकों को देय होगा।
∎ मलचिंग :- इस घटक का कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में कराया जायेगा। मलचिंग हेतु इकाई लागत 32,000.00 रूपये प्रति हेक्टेयर का 50 प्रतिशत यानि 16,000.00 रूपये प्रति हेक्टेयर सहायतानुदान दिया जायेगा।
∎ शेडनेट :- इस घटक का कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में कराया जायेगा। शेडनेट अंतर्गत इकाई लागत 710 रूपये प्रति वर्ग मीटर पर 50 प्रतिशत अनुदान यानि 355 रूपये प्रति वर्ग मीटर रैयत कृषकों को दिया जायेगा।
∎ शेडनेट में उच्च मूल्यवर्द्धित सब्जी की खेती :- इस घटक का कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में कराया जायेगा। शेडनेट में सब्जी की खेती अंतर्गत इकाई लागत 140.00 रूपये प्रति वर्ग मीटर पर 50 प्रतिशत अनुदान पर यानि 70 रूपये प्रति वर्ग मीटर रैयत कृषकों को दिया जायेगा।
∎ पॉलीहाउस :- इस घटक का कार्यान्वयन राज्य के 7 जिलों यथा गया, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, पटना, पूर्णियाँ एवं समस्तीपुर में कराया जायेगा। पॉलीहाउस अंतर्गत इकाई लागत यानि 935 रूपये प्रति वर्ग मीटर पर कुल 50 प्रतिशत अनुदान यानि 467.50 रूपये प्रति वर्ग मीटर रैयत कृषकों को दिया जायेगा।
∎ पॉलीहाउस/शेडनेट में गुलाब की खेती :- इस घटक का कार्यान्वयन राज्य के 11 जिलों यथा गया, जहानाबाद, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा, खगड़िया, वैशाली, लखीसराय, पटना, पूर्णियाँ, एवं समस्तीपुर में कराया जायेगा। इसके अंतर्गत इकाई लागत 426.00 रूपये प्रति वर्ग मीटर पर 50 प्रतिशत अनुदान की राशि यानि 213 रूपये प्रति वर्ग मीटर रैयत कृषकों को दिया जायेगा।
∎उपर्युक्त बिन्दू से यदि इच्छुक कृषक सहमत हो, तो नियमानुसार ऑनलाईन आवेदन हेतु आमंत्रित है|