राष्ट्रीय बाँस मिशन योजना (2024-25) हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म
राष्ट्रीय बाँस मिशन योजना से संबंधित मुख्य बातेंः-
∎ योजना राज्य के 7 जिलों यथा- अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णियाँ, मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल में किया जायेगा।
∎ High Density Bamboo Plantation (Private Sector) हेतु न्यूनतम रकवा 0.1 एकड़ (0.04 हे०) तथा अधिकतम 0.5 एकड़ (0.2 हे०) के लिए देय होगा।
∎ इस योजना का लाभ रैयत कृषक जमीन के कागजात के आधार पर ले सकते है| यदि आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद में स्पष्ट नहीं है, तो भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद के साथ वंशावली लगाना अनिवार्य होगा|
∎ इच्छुक कृषक आवेदन करने से पूर्व DBT में पंजीकृत बैंक खाता सम्बंधित विवरण की जाँच स्वयं कर लें।
∎ लाभुकों का चयन सामान्य श्रेणी में 78.56 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 20 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 1.44 प्रतिशत किया जायेगा एवं प्रत्येक श्रेणी में 30 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
∎उपर्युक्त बिन्दू से यदि इच्छुक कृषक सहमत हो, तो नियमानुसार ऑनलाईन आवेदन हेतु आमंत्रित है|