मखाना बीज वितरण विशेष योजना से संबंधित मुख्य बातें:-
∎ इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के मखाना उत्पादक जिलों में मखाना के उन्नत प्रभेद का बीज वितरण कर उत्पादन एवं उत्पादकता बढाकर किसान की आय में वृद्धि कर उन्हें लाभान्वित करना है।
∎ राज्य के 11 जिलों यथा-कटिहार, पूर्णियाँ, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा,सीतामढ़ी एवं खगड़िया में इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
∎ मखाना बीज वितरण विशेष योजना अन्तर्गत न्यूनतम 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टेयर) एवं अधिकतम 10 एकड़ (4 हेक्टेयर) का बीज सहायता उपलब्ध कराया जायेगा।
∎ इस योजनान्तर्गत मखाना के अनुशंसित प्रभेद का बीज यथा स्वर्ण वैदेही राष्ट्रीय मखाना अनुशंधान केंद्र, दरभंगा तथा सबौर मखाना-1, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर,भागलपुर के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
∎ इस योजनान्तर्गत कृषकों को 30 Kg/Ha की दर से अनुशंसित प्रभेदोंका बीज उपलब्ध कराई जायेगी| स्वर्ण वैदेही प्रभेद का प्रति कि०ग्रा० बीज का मूल्य 220 रु० है तथा प्रति हे० बीज का कुल मूल्य 6600 रु० पर 75% यानि 4950 रु० तथा सबौर मखाना-1 का प्रति कि०ग्रा० बीज का मूल्य 255 रु० है तथा प्रति हे० बीज का कुल मूल्य 7650 रु० पर 75% यानि 5737.50 रु० का सहायतानुदान दिया जायेगा ।
∎ इच्छुक कृषकों को भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र/दो वर्ष से अधतन राजस्व रसीद/ऑनलाइन अधतन रसीद/वंशावली के आधार पर विधि मान्य भू स्वामित्व का प्रमाण पत्र में से कोई एक का होना अनिवार्य है। गैर रैयत कृषकों को एकरारनामा के आधार पर योजना का लाभ दिया जायेगा|
एकरारनामा का प्रारूप दिये गये लिंक पर उपलब्ध है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद में स्पष्ट नहीं है, तो भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद के साथ वंशावली लगाना अनिवार्य होगा|
∎ उपर्युक्त बिन्दू से यदि इच्छुक कृषक सहमत हो, तो नियमानुसार सॉफ्टवेयर में आवेदन हेतु आमंत्रित है।