राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्याज भण्डारण संरचना (2025-26) हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म
योजना से सम्बंधित मुख्य बातें:-
∎इस योजना का कार्यान्वयन कुल 23 जिलों यथा- भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमुर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, औरंगाबाद, बाँका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालन्दा, पटना, पूर्णियाँ, रोहतास, समस्तीपुर एवं वैशाली में कराया जायेगा।
∎प्रति कृषक परिवार अधिकतम 1 (एक) प्याज भण्डारण संरचना का लाभ ले सकते है।
∎प्याज भण्डारण संरचना का निर्माण (50 MT) अनुमोदित विभागीय प्राक्कलन एवं नक्शा के आलोक में किसानों द्वारा किया जायेगा।
∎प्राक्कलन की राशि अथवा अधिकतम 6 लाख रूपये का 75 प्रतिशत यानि 4.5 लाख रूपये प्रति इकाई सहायतानुदान जाँचोपरान्त दो किस्तों में दिया जायेगा।
∎कार्यादेश निर्गत होने के 15 दिनों के अन्दर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू करना अनिवार्य होगा। अन्यथा आपके कार्यादेश को रद्द किया जा सकता है।
∎प्याज भंडारण संरचना का अनुमोदित मॉडल एस्टीमेट एवं संरचना का नक्शा (भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा) तथा मॉडल एस्टीमेट एवं संरचना का नक्शा (बी.ए.यू.,सबौर द्वारा) दिए गए Link पर उपलब्ध है, जिसे आसानी से Download किया जा सकता है|
∎उपर्युक्त बिन्दू से यदि इच्छुक कृषक सहमत हो, तो नियमानुसार सॉफ्टवेयर में आवेदन हेतु आमंत्रित है|