छत पर बागवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (2025-26)
छत पर बागवानी योजना अंतर्गत फार्मिंग बेड योजना एवं गमले की योजना से सम्बंधित मुख्य बातें:-
∎योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है।
∎राजधानी जिले पटना के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी,बिहटा एवं खगौल तथा भागलपुर, गया एवं मुजफ्फरपुर जिले के शहरी क्षेत्र में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
∎गमले की योजना अंतर्गत प्रति इकाई लागत 8975 रु० एवं अनुदान 75% (अर्थात 6731.25 रु०) तथा शेष 2243.75 रूपये लाभार्थी द्वारा देय होगा।
∎लाभार्थी द्वारा छत पर लगे बागवानी इकाई का रख रखाव स्वयं के स्तर से करना अनिवार्य होगा।
∎गमले की योजना का लाभ संस्थाओं को नहीं दिया जायेगा तथा गमले की योजना का लाभ किसी आवेदक द्वारा अधिकत्तम 5 यूनिट तक लिया जा सकेगा।
∎चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 78.60% सामान्य जाति, 20% अनुसूचित जाति तथा 1.40% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
∎कुल भागीदारी में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
∎1 इकाई योजना के घटकों की संक्षिप्त जानकारी निम्न प्रकार है।
गमले की योजना
Plant CategoryPlant NameMaximum Allowed Plant
FruitsGuava (Thai), Mango (Amrapali), Nimbu (Sai Sharbatti)), Chiku (PKM-1 Sapota), Banana (Cavendish), Apple Ber (Kashmiri Red)10 Plant
Indoor/Purifying and Show PlantAreka Palm, Rubber Plant/Ficus Lyrata, Snake Plant/Sensveria, Daffon(Difenbachia), More Pankhi(Thuja Spp.), Crotan, X-mas Plants(Aracaria), FicusStar Light, FicusPanda, Singonium, Aglonema, Money Plant6 Plant
Medicinal/Aromatic PlantsMint Plant(Pudina), Tulsi, Aloevera, Ashwagandha, Stevia, Kari Patta, Lemon Grass, Vasak3 Plant
Permanent FlowersAdenium, Rose, Tagar(Gandhraj), Aparajita, Chandani, Hibiscus, Almonda, Ticoma, Baugainvellia, Bhutani Malika, Bela/Juhi/Chameli10 Plant