प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना(सूक्ष्म सिंचाई) आधारित शुष्क बागवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना(सूक्ष्म सिंचाई) आधारित शुष्क बागवानी योजना(नियम एवं शर्तें)
∎इस योजना के तहत किसान फल पौध के लिए अधिकतम 4 हे० तथा न्यूनतम 0.1 हे० हेतु आवेदन कर सकते हैं|
∎इस योजना अंतर्गत फल फसलों हेतु 60000 रूपये/हे० की लागत का 50 प्रतिशत अर्थात 30000 रु०/हे० अनुदान जो तीन वर्षों में क्रमशः 60:20:20 रु० (18000:6000:6000) के रूप में देय होगा|
∎योजना राज्य के सभी 38 जिलों में संचालित की जाएगी|
∎प्रथम वर्ष के अनुदान राशि से उपलब्ध कराए गये पौधे की राशि काटकर शेष राशि देय होगी|शेष किस्तें लगाये गये पौधे की उपलब्धता के आधार पर अगले दो वित्तीय वर्ष में देय होगी|
∎योजना का लाभ कृषक अपने खेत के मेड़ पर भी ले सकते हैं| जिसमे ड्रिप सिंचाई का संस्थापन अनिवार्य रूप से होना चाहिए|
∎इस योजना के अंतर्गत आँवला,बेर जामुन,बेल,कटहल,निम्बू,मीठा निम्बू,अनार तथा संतरा के फल पौधे के लिए आवेदन किया जा सकता है|
∎योजना का मुख्य लक्ष्य सूक्ष्म सिंचाई के माध्यम से कम वर्षा वाले क्षेत्र में फल पौधे को बढ़ावा देना है|
∎किसान न्यूनतम 0.1 हे॰ एवं अधिकतम 4 हे॰ में अपने इच्छानुसार फल पौध का चयन एवं आवेदन करने के लिए स्वतंत्र होगें।
∎किसान द्वारा शुष्क बागवानी योजना हेतु चिन्हित किये गये प्लाट पर ड्रीप सिंचाई का अधिष्ठापन पूर्व में नहीं किया गया हो (अगर किया गया है, तो योजना हेतु चिन्हित प्लाट पर किसी प्रकार का पौध रोपण का कार्य नहीं किया गया है) यह सुनिश्चित करने के उपरान्त ही वह प्लाट योजना हेतु मान्य होगा।
∎मेड़ पे लगाये जाने वाले पौधे के समानुपातिक रकवा ही मान्य होगा|
∎किसानों को आवश्यकतानुसार सामुदायिक नलकूप का लाभ दिया जाएगा है|सामुदायिक नलकूप हेतु डैशबोर्ड पर जाकर सामुदायिक नलकूप योजना में आवेदन किया जा सकता है|
∎सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट, देसरी,वैशाली द्वारा फल पौध उपलब्ध कराया जाएगा|
∎ सब्जी पौध के लिए एकीकृत उद्यान विकास योजना के डैशबोर्ड पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|
∎योजना में आवेदन का रकवा डेसीमल में किया जाएगा |
∎250 डेसीमल = 1 हे०= 2.5 एकड़|
क्र०सं० पौध का नाम पौध से पौध की दूरी (मीटर में) कुल पौध (प्रति हेक्टेयर में) किसान अंश की राशि
1. आँवला 6x6 278 0
2. बेर 6x6 278 0
3. कटहल 10x10 100 0
4. जामुन 8x8 156 0
5. बेल 8x8 156 0
6. अनार 5x5 400 0
7. नींबू 5x5 400 0
8. मीठा नींबू 5x5 400 0