उद्यान निदेशालय एवं राज्य बागवानी मिशन अंतर्गत सहजन का क्षेत्र विस्तार योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
सहजन का क्षेत्र विस्तार योजना
 सहजन में पोषक तत्वों की प्रचुरता एवं औषधिय गुणों के कारण सहजन के उन्नत प्रभेदों का क्षेत्र विस्तार एवं मूल्य सम्बर्धन(Value Addition)।
 राज्य के 17 जिलों यथा- गया, औरंगाबाद, नालन्दा, पटना, रोहतास, कैमुर, भागलपुर, नवादा, भोजपुर, जमुई, बाँका, मुंगेर, लखीसराय, बक्सर, जहानाबाद, अरवल एवं शेखपुरा में इस योजना का लाभ दिया जा सकता है।
 चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
 कृषक चयन में प्रत्येक वर्ग से 30% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा।
 योजना का लाभ लेने हेतु उद्यान निदेशालय के वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in के Dashboard पर जाकर सहजन का क्षेत्र विस्तार की योजना लिंक पर आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
 नियमानुसार सहायतानुदान DBT कार्यक्रम के तहत् CFMS द्वारा भुगतान किया जायेगा।