सहजन का क्षेत्र विस्तार योजना
सहजन में पोषक तत्वों की प्रचुरता एवं औषधिय गुणों के कारण सहजन के उन्नत प्रभेदों का क्षेत्र विस्तार एवं मूल्य सम्बर्धन(Value Addition)।
राज्य के 17 जिलों यथा- गया, औरंगाबाद, नालन्दा, पटना, रोहतास, कैमुर, भागलपुर, नवादा, भोजपुर, जमुई, बाँका, मुंगेर, लखीसराय, बक्सर, जहानाबाद, अरवल एवं शेखपुरा में इस योजना का लाभ दिया जा सकता है।
चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
कृषक चयन में प्रत्येक वर्ग से 30% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा।
योजना का लाभ लेने हेतु उद्यान निदेशालय के वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in के Dashboard पर जाकर सहजन का क्षेत्र विस्तार की योजना लिंक पर आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
नियमानुसार सहायतानुदान DBT कार्यक्रम के तहत् CFMS द्वारा भुगतान किया जायेगा।