सामूहिक नलकूप योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
आवेदन करने हेतु नियम एवं शर्तें
∎ लघु एवं सीमांत वर्ग के सभी कृषकों के द्वारा सामूहिक नलकूप योजना में आवेदन करने हेतु DBT में पंजीकृत एवं MI में आवेदित होना अनिवार्य है।
∎ सामूहिक नलकूप योजना का लाभ लेने वाले समूह के सभी कृषकों के पास कम से कम 0.5 एकड़ का रकवा होना अनिवार्य होगा।
∎ सभी कृषक के पास जमीन के साक्ष्य हेतु LPC अथवा ऑनलाइन/ऑफलाइन जमीन का रसीद संलग्न करना अनिवार्य होगा।
∎ सामूहिक नलकूप अधिष्ठापन स्थल पर विद्युत स्रोत का होना अनिवार्य होगा।
∎ विद्युत बिल का भुगतान समूह के द्वारा स्वयं किया जाएगा।
∎ सामूहिक नलकूप का लाभ लेने वाले समूह को कम से कम 7 वर्षो तक सूक्ष्म सिंचाई का उपयोग करना अनिवार्य होगा।
∎ नियमानुसार अनुदान का भुगतान संबंधित कंपनी/कृषक के बैंक खाते में किया जायेगा।
मै ऊपर दिए गये जानकारी से सहमत हूँ तथा योजना का लाभ लेने हेतु दिए गये शर्तों का पालन करूँगा/करुँगी|
ग्रुप के अध्यक्ष का DBT पंजीकरण संख्या :
ग्रुप के अध्यक्ष का विवरण
नाम:
पिता/पति का नाम:
जन्म तिथि:
जाति वर्ग:
लिंग:
मोबाइल सं०:
किसान का प्रकार:
जिला:
प्रखण्ड:
पंचायत:
गाँव:
बैंक का नाम:
खाता संख्या:
IFSC:
ग्रुप का विवरण
ग्रुप का नाम
ग्रुप का पता
ग्रुप के सदस्यों का विवरण
सदस्यों की संख्या (न्यूनतम 2 तथा अधिकतम 25 सदस्य)
ग्रुप द्वारा अपलोड किये जाने वाले कागजात
भूमि लीज सम्बन्धी इकरारनामा (.pdf/.jpeg)
अध्यक्ष चयन की कार्यवाही (.pdf/.jpeg)
सदस्यों को कंपनी द्वारा दिया गया ड्रिप से सम्बंधित प्रमाण पत्र (.pdf/.jpeg)
मैं प्रमाणित करता हूँ / करती हूँ कि मेरे द्वारा दिया गया उपर्युक्त विवरण सही है| विवरण गलत होने की स्थिति में आवेदन रद्द होने की जिम्मेवारी मेरी होगी| मुझसे अनुदान राशि वसूल की जा सकती है तथा मेरे ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है|