योजना से संबंधित मुख्य बातें:-
∎ योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
∎ इस योजना अंतर्गत एक आवेदक को एक इकाई का लाभ दिया जाएगा।
∎ इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक को प्राधिकृत संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।
∎ मशरूम हट की इकाई लागत ₹179500 हैं जिस पर 50% अनुदान दिया जाएगा।
∎ मशरूम हट का क्षेत्रफल 1500 स्क्वायर फिट (50 फीट x 30 फीट ) होना चाहिए।
∎ मशरूम हट का अनुमोदित
Model Estimate (प्राक्कलन) एवं
संरचना का नक्शा दिये गये लिंक पर उपलब्ध है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।