उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार
राज्य योजना के तहत मशरुम किट वितरण योजना (2024-25) हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म
योजना से सम्बंधित मुख्य बातें:-
∎ योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
∎ इस योजना अंतर्गत एक आवेदक को न्यूनतम 25 और अधिकतम 100 किट दिया जाएगा।
∎ इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक को प्राधिकृत संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।
∎ मशरूम किट की इकाई लागत ₹60 हैं जिस पर 90% अनुदान दिया जाएगा।
∎ एक मशरूम किट का वजन 5 किलोग्राम होना चाहिए जिसमें 100 ग्राम उच्च गुणवत्ता का मशरूम स्पॉन मिला हो।
∎ इस योजना अंतर्गत जमीन की अनिवार्यता नहीं है।
मै ऊपर दिए गये जानकारी से सहमत हूँ तथा योजना का लाभ लेने हेतु दिए गये शर्तों का पालन करूँगा/करुँगी|