छत पर बागवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
छत पर बागवानी(Roof Top Gardening)
∎ योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है।
∎राजधानी जिले पटना के पटना सदर,दानापुर,फुलवारी एवं समपत्चक प्रखण्डों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
∎वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो अथवा शैक्षणिक संस्थान या किसी भी तरह के अन्य संस्थान जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है।
∎स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 sq.ft. खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो।
∎प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) का इकाई लागत 50000 रु० एवं अनुदान 50%(अर्थात 25000 रु०) है|
∎आवेदन करने के उपरांत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि मो० 25,000/- रूपये प्रति इकाई(300 वर्ग फीट) जमा करने हेतु बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी। संबंधित खाता संख्या में लाभुक अंश की राशि जमा होने के उपरांत ही अग्रेतर कार्रवाई यथा-कार्यादेश निर्गत करने की कार्रवाई संचालित की जाएगी।
लाभार्थी द्वारा छत पर लगे बागवानी इकाई का रख रखाव स्वयं के स्तर से करना अनिवार्य होगा|
∎स्वयं के मकान की स्थिति में 2 इकाई तथा अर्पाटमेन्ट एवं शैक्षणिक/अन्य संस्थान हेतु अधिकतम 5 इकाई का लाभ दिया जायेगा।
∎चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
∎कुल भागीदारी में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
∎कंपनी द्वारा सिर्फ तकनीकी सहायता प्रदान करने हेतु कुल 18 visit(मासिक 2 visit) किया जाएगा |
∎1 इकाई योजना के घटकों की संक्षिप्त जानकारी निम्न प्रकार है।
ItemQty
Portable Farming System(40 sqr ft growing area+30 sqr ft walk-around area) Size 10ftx4ftx10inch3
Organic Gardening Kit(for 9 Months)2
Fruit Bag(24 inches X 24 inches)6
Round spinach growing bag(24 inches X 12 inches)5
Drain Cell (120 ft)120 ft
Fruit Plant6
Sapling Tray(1 Tray/Season) 40 Plant each Season40(Plant each Season)
Hand Sprayer1
Khurpi1
Drip Installation with motor and bucket1 each
On Site Support Visit18(Monthly 2 Visit)