आम महोत्सव-सह-प्रतियोगिता 2022 के नियम एवं शर्तें
1. प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण विभागीय वेबसाईट http://horticulture.bihar.gov.in पर दिनांक 12.06.2022 से 20.06.2022 तक करना अनिवार्य होगा।
2. ऑनलाइन पंजीकरण के आलोक में आम नक्काशी प्रतियोगिता/आम खाओ प्रतियोगिता/आम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि पत्र प्रतिभागी को स्वयं डाउनलोड कर प्रदर्शनी स्थल पर दिनांक 24.06.2022 उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
3. प्रतिभागी प्रत्येक वर्ग/शाखा में पंजीकरण करा सकते हैं।
4.आम नक्काशी प्रतियोगिता/आम खाओ प्रतियोगिता/आम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पाँच से कम प्रतिभागी आने पर उस वर्ग के प्रतिभागियों का मूल्यांकन नही किया जायेगा।
5.इस प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु कोई प्रवेश शुल्क देय नहीं है।
6. आम खाओ प्रतियोगिता एवं आम फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता 5-10 वर्ष के बच्चों/बच्चियों के लिए मान्य होगा।
7. आम के फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी को आम फैन्सी ड्रेस स्वयं लाना होगा।
8. प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रतिभागी के किसी भी भूल के लिए समिति उत्तरदायी नहीं होगी।
9.प्रथम पुरस्कार-5000, द्वितीय पुरस्कार-4000 एवं तृतीय पुरस्कार-3000 रूपये CFMS के माध्यम से संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान के द्वारा विजेता प्रतिभागी के पंजीकरण में उपलब्ध बैंक खाता में हस्तांतरित किया जायेगा।
10. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार की राशि CFMS के माध्यम से, सीधे खाते में, संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। प्रदर्शनी स्थल पर प्रमाण-पत्र निर्धारित तिथि एवं समय पर वितरित किया जायेगा।
11.प्रादर्श की प्रविष्टि दिनांक 24.06.2022 को पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक ज्ञान भवन, निकट गाँधी मैदान, पटना में कराया जायेगा।
12.आम खाओ प्रतियोगिता/आम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हेतु Online आवेदन के क्रम में आवेदक के नाम में भाग लेने वाले बच्चे/बच्चियों का नाम तथा शेष सभी विवरणी उनके अभिभावक का होगा|
13.कृपया आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम/पूर्ण पता को हिंदी में प्रविष्टी किया जाए |